सिंपल एनर्जी ग्राहकों से रद्द करा रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, बताया यह कारण
दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता सिंपल एनर्जी से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग रद्द करने का ई-मेल मिलने के बाद ग्राहकों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ग्राहकों से मोबाइल पर संपर्क कर रही है और उन्हें बुकिंग रद्द कर रिफंड लेने का विकल्प दे रही है। माना जा रहा है कि कंपनी ने यह कदम पिछले ऑर्डर के भार को कम करने और अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की लिए उठा रही है।
कंपनी ने बताया यह कारण
इसको लेकर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता ने कहा है कि हमारा इरादा हाल ही में हो रही धोखाधड़ी के बारे में अपने ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करना है। सिंपल एनर्जी ने कहा, "कुछ ग्राहकों को ईमेल प्राप्त हुए हैं जिनमें उनसे सिंपल एनर्जी के साथ अपनी प्री-बुकिंग रद्द करने का आग्रह किया गया है।" कंपनी ने बताया कि ये ईमेल उन शहरों में रहने वाले चुनिंदा ग्राहकों को भेजे गए थे, जहां धोखाधड़ी वाली गतिविधियों का पता चला था।
अब तक 40 से भी कम स्कूटर बेचे
पिछले कुछ महीनों में सिंपल एनर्जी की बिक्री संख्या में गिरावट आई है। कंपनी की ओर से जून में अपने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी बेंगलुरु में शुरू की थी और जल्द ही अन्य शहरों में होने का दावा किया था। हालांकि, कंपनी लक्ष्य के हिसाब से इसकी डिलीवरी नहीं कर पाई और इस कारण अब तक 40 से भी कम स्कूटर वितरित किए हैं। जून में 10, जुलाई में 14 और अगस्त में 13 स्कूटर बेचे गए हैं।