कई डीलरशिप पर शुरू हुई टोयोटा ग्लैंजा CNG की बुकिंग, जल्द दस्तक देगी कार
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी इस साल अर्बन क्रूजर, ग्लैंजा और हाईराइडर जैसी कई गाड़ियां लॉन्च कर चुकी है, वहीं इनोवा सहित कुछ गाड़ियां अभी पाइपलाइन में हैं। टोयोटा भारत में अपनी ग्लैंजा को CNG वेरिएंट में उतारने वाली है। बता दें कि चुनिंदा डीलरशिप पर इस कार की बुकिंग भी शुरू हो गई है। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
कैसा है इस कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो टोयोटा ग्लैंजा मारुति सुजुकी बलेनो का रिबैज वर्जन है। इसमें मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, पावर एंटेना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी दिए गए हैं। कार में फुल LED लाइटिंग सेटअप के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसमें स्लेटेड ग्रिल पैटर्न भी नजर आते हैं। साथ ही अपडेट किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के लिए सी-आकार का क्रोम सराउंड है।
पावरट्रेन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
कुछ महीने पहले लॉन्च हुई ग्लैंजा फेसलिफ्ट में कंपनी ने BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसी इंजन को CNG किट के साथ ग्लैंजा CNG में शामिल कर सकती है। यह इंजन अधिकतम 76hp की पवार और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड MT गियरबॉक्स उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
CNG ग्लैंजा के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
टोयोटा ग्लैंजा CNG कार में 5-सीटर केबिन मिलेगा। इसमें फ्लैट बॉटम स्टेयरिंग व्हील, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। साथ ही इसमें एक नया 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो कनेक्टेड कार टेक, एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। ग्लैंजा CNG में वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री व्यू वाला कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले भी मिलने की उम्मीद है। कार में छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में टोयोटा ग्लैंजा CNG की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हैचबैक की कीमत पेट्रोल मॉडल ग्लैंजा से थोड़ी अधिक होगी, जिसकी कीमत 6.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टोयोटा इस साल नवंबर में इंडोनेशियाई बाजार में इनोवा के नये जनरेशन हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। लॉन्च होने पर इसका नया जनरेशन मॉडल अतिरिक्त आरामदायक फीचर्स और एक शानदार हाइब्रिड पावरट्रेन के बलबूते पर इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को एक अलग लेवल पर ले जाएगा। इसे ब्रांड के TNGA-C आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया जाएगा।