महिंद्रा-N पिकअप बनाम टोयोटा हिलक्स: तुलना से समझिये कौन-सा पिकअप ट्रक है बेहतर
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्लोबल पिकअप कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है। यह महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पर आधारित है। इस गाड़ी में स्कॉर्पियो-N के समान ड्यूल-बैरल LED हेडलाइट क्लस्टर के साथ नए LED DRLs दिए गए हैं। इस ट्रक का मुकाबला टोयोटा हिलक्स से होगा, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह टोयोटा फॉर्च्यूनर पर आधारित है। आइये तुलना से समझते हैं कि कौन-सा पिकअप ट्रक है आपके लिए बेहतर।
अधिक प्रीमियम दिखती है महिंद्रा-N पिकअप
टोयोटा हिलक्स को फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ साझा किए गए इनोवेटिव मल्टी-पर्पज व्हीकल (IMV-2) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। स्कॉर्पियो-N पिकअप ट्रक के A-पिलर के ड्राइवर-साइड पर हाई-स्नोर्कल, सहायक LED लाइटिंग के साथ एक रूफ रैक और साइडस्टेप्स के साथ उतारा है। उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
टोयोटा हिलक्स में है पावरफुल इंजन
स्कॉर्पियो-N पिकअप वर्जन में महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के समान 2.2-लीटर डीजल 4x4 पावरट्रेन में पेश किया है, जो 6-मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 132ps की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। टोयोटा हिलक्स को BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2,755cc का 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 204 hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों गाड़ियों में 6-स्पीड गियरबॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
दोनों गाड़ियों में दिए गए हैं ये फीचर्स
टोयोटा हिलक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिकअप में बड़ा और आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें ब्लैक-आउट डैशबोर्ड और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। दोनों गाड़ियों के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इन दोनों पिकअप ट्रक में कई एयरबैग, क्रैश सेंसर और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
हिलक्स पिकअप ट्रक की शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये हैं, जो कि इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट के लिए रखी गई है। यह कीमत हाई 4X4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 36.80 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिकअप की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये के आस-पास होगी। किफायती होने के कारण हमारा वोट महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिकअप को जाता है।