रॉयल एनफील्ड तमिलनाडु में करेगी 3,000 करोड़ रुपये का निवेश, जानिए क्या है योजना
रॉयल एनफील्ड ने आगामी 8 साल के दौरान तमिलनाडु में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। इसका उपयोग मुख्य रूप से नई बाइक्स के निर्माण, इलेक्ट्रिक बाइक्स के विकास के अलावा ICE मॉडल्स की क्षमता वृद्धि के लिए किया जाएगा। इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है। इसको लेकर कंपनी ने तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MPU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
तीसरे प्लांट का करेगी निर्माण
बाइक निर्माता इस निवेश के साथ तमिलनाडु में एक और प्लांट बनाने की योजना है। इससे पहले कंपनी के पास चेन्नई के ओरागडम और वल्लम वडागल में 2 प्लांट हैं, जिनमें बाइक्स का उत्पादन किया जा रहा है। तीसरी फैक्ट्री बनने से उत्पादन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। बता दें, पिछले साल कंपनी ने सुपर मीटियर 650 और हिमालयन 450 को लॉन्च किया था और इस साल भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 उतारने की तैयारी कर रही है।
निवेश को लेकर कंपनी ने यह कहा
रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बी गोविंदराजन ने कहा, "तमिलनाडु हमारा घर रहा है, कई दशकों से हमारी इंजीनियरिंग, तकनीकी और निर्माण नींव का आधार रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "तमिलनाडु में यह निवेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इससे राज्य की आर्थिक समृद्धि को भी योगदान मिलेगा।" बता दें, इससे पहले कंपनी ने जनवरी, 2019 और मई, 2012 में भी तमिलनाडु सरकार के साथ 2 समान समझौते किए थे।