
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 का नया वर्जन जल्द आएगा, ज्यादा आरामदायक होगी सवारी
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड अपनी सुपर मीटियोर 650 का एक नया वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। बाइक निर्माता इसे राइडिंग के लिए और आरामदायक बना रही है ताकि बाइकर्स को बेहतरीन अनुभव मिल सके।
इसके लिए कंपनी इसमें पैनियर्स शामिल करने के साथ अन्य बदलाव भी कर रही है।
नए बैगर-स्टाइल पैनियर्स के साथ एक टेस्टिंग बाइक को देखा गया है। ये पैनियर्स चतुर्भुज आकार में नजर आते हैं और चौड़े रियर फेंडर के साथ फिट बैठते हैं।
नया वर्जन
इस साल के अंत तक लॉन्च होंगे नए पैनियर्स
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 के नए पैनियर का निचला भाग एग्जॉस्ट के समानांतर लगा हुआ है, जिससे एग्जॉस्ट से निकलने वाली गर्मी से बचाव हो सकेगा।
बाइक में 648cc पैरेलल ट्विन पावरट्रेन (47ps/52.3Nm) के साथ LED हेडलैंप, USD फ्रंट फोर्क्स, बिल्ट-इन ट्रिपर नेविगेशन, DG-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल और ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा मिलती है।
नए पैनियर्स के साथ लेटेस्ट बाइक को साल के अंत तक पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत मौजूदा 3.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।