जुलाई में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में हुई 26 प्रतिशत की वृद्धि, निर्यात भी बढ़ा
क्या है खबर?
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने जुलाई महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है।
सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, निर्यात के मामले में भी कंपनी को फायदा हुआ है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल 55,555 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही, जो पिछले साल इसी दौरान बेची गईं बाइक्स की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।
सेल्स रिपोर्ट
पिछले महीने कैसी रही कंपनी की बिक्री?
बता दें कि पिछले महीने रॉयल एनफील्ड ने देश में कुल 55,555 बाइक्स की बिक्री की है। यह एक साल पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा बेची गई 44,038 यूनिट्स की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी को अन्य देशों में बाइक्स निर्यात करने के मामले में भी फायदा हुआ है। जुलाई में कंपनी ने कुल 9,026 यूनिट्स बाइक निर्यात करने में सफल रही। पिछले साल के मुकाबले यह लगभग 90 प्रतिशत अधिक है।
जानकारी
350cc बाइक्स की है सबसे अधिक मांग
भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक्स की सबसे अधिक मांग है। पिछले महीने इस सेगमेंट में कंपनी ने कुल 46,336 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, अन्य सेगमेंट में यह आंकड़ा 9,219 यूनिट्स का था।
बिक्री
जून में कैसी थी रॉयल एनफील्ड की बिक्री?
जून, 2022 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 61,407 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, जो पिछले साल की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है। कंपनी पिछले साल जून में केवल 43,048 यूनिट्स ही बेच पाई थी।
वहीं, इसी साल मई में कंपनी ने कुल 63,643 बाइक्स की बिक्री की थी। यह एक साल पहले इसी दौरान कंपनी द्वारा बेची गई 27,294 यूनिट्स से 133 प्रतिशत अधिक थी। उस दौरान निर्यात में भी कंपनी को 40 प्रतिशत लाभ हुआ था।
अपकमिंग बाइक
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
रॉयल एनफील्ड वर्तमान में अपनी नई जनरेशन बुलेट 350 और हंटर 350 मॉडल पर काम कर रही है। इन दोनों मोटरसाइकिलों कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हे इसी महीने लॉन्च किया जाना है।
दोनों ही बाइक्स में 350cc का इंजन मिलेगा।
वहीं, हंटर 350 को नियो-रेट्रो थीम के साथ दस्तक देगी और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा H'ness CB350 और CB350RS से होगा।