Page Loader
रॉयल एनफील्ड की बिक्री में हुआ 22 फीसदी का इजाफा, जानिए आंकड़े 
रॉयल एनफील्ड को पिछले महीने बिक्री में फायदा हुआ है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में हुआ 22 फीसदी का इजाफा, जानिए आंकड़े 

Jul 01, 2025
02:56 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी आयशर मोटर्स ने नियामक फाइलिंग में जून के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। उसने पिछले महीने बिक्री में सालाना 22 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने कुल (घरेलू और निर्यात) 89,540 मोटरसाइकिल बेची, जबकि पिछले साल जून में 73,141 बेची थीं। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 2.65 लाख बाइक बेचीं, जो एक साल पहले इसी अवधि में बिकीं 2.26 लाख से 17 प्रतिशत अधिक है।

350cc सेगमेंट

350cc सेगमेंट के ऐसे रहे हैं बिक्री आंकड़े

इस बिक्री में सबसे बड़ा योगदान 350cc सेगमेंट का रहा है, जिसमें क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और मीटियोर 350 जैसे मॉडल शामिल हैं। पिछले महीने इनकी बिक्री 76,680 रही है, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 61,465 से 25 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल से जून के बीच इस सेगमेंट में कुल बिक्री 2.27 लाख रही है,जो पिछले साल की इसी अवधि में बिकीं 1.94 लाख से सालाना 17 प्रतिशत की वृद्धि है।

निर्यात 

बाइक्स के निर्यात में हुआ इजाफा 

350cc से अधिक क्षमता के मॉडल्स में शामिल रॉयल एनफील्ड हिमालयन, क्लासिक 650, स्क्रैम 440, बियर 650, गुरिल्ला 450, शॉटगन 650, सुपर मीटियोगर 650 और इंटरसेप्टर 650 की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले महीने 350cc से अधिक क्षमता की 12,860 मोटरसाइकिल बेची, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 11,676 बिकी थीं। कंपनी का अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात जून, 2024 के 7,024 से 79 फीसदी बढ़कर 12,583 पर पहुंच गया है।