राॅयल एनफील्ड का एर्गो प्रो टेक आर्मर दुर्घटना से करेगा बचाव, जानिए क्या है इसमें खास
तेज रफ्तार में दौड़ती बाइक्स से होने वाली दुर्घटना के परिणाम भी घातक सामने आते हैं। हाई स्पीड में बाइक से होने वाले हादसों में राॅयल एनफील्ड का एर्गो प्रो टेक आर्मर राइडर्स की सुरक्षा में कारगर साबित हो सकता है। कंपनी का दावा है कि यह कचव कॉनफॉर्मिटे यूरोपीन लेवल 2 (CE लेवल 2) से बढ़कर सुरक्षा प्रदान करेगा, यानि तेज गति में होने वाली दुर्घटना के प्रभाव को भी कम कर देगा।
सुरक्षा के साथ मिलेगी आरामदायक राइडिंग की सुविधा
एर्गो प्रो टेक कवच कंधे, कोहनी, घुटनों, छाती और पीठ के लिए उपलब्ध है, जो आरामदायक होने के साथ वेंटिलेशन, एर्गोनोमिक फिट और प्रभावी सुरक्षा के लिए डिजाइन किया गया है। यह हेक्सा पैटर्न पर तैयार किया गया है। यह लचीला है और इसमें कई वेंट दिए गए हैं। कंपनी ने इसका हर मौसम में टेस्ट किया है। कंधे और कोहनी का कवच 12mm पतला है, जबकि घुटने का 20mm और छाती के कवच की मोटाई 18mm है।
गर्मियों में आरामदायक राइडिंग के लिए पेश किया स्ट्रीटविंड इको
दोपहिया वाहन के एर्गो प्रो टेक को मेमोरी पॉलीयुरेथेन सामग्री से बनाया गया है, जबकि एर्गोनॉमिक फिट होने के लिए कवच को 3D प्री-शेप दी गई है। कंधे के कवच की कीमत 1,100 रुपये, कोहनी और घुटने के कवच की 1,200 रुपये है, जबकि छाती के कवच को 1,400 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें, कंपनी ने स्ट्रीटविंड इको नाम से एक नई राइडिंग जैकेट भी पेश की है, जिसकी कीमत 5,950 रुपये तय की गई है।