टेस्टिंग के दौरान दिखी रॉयल एनफील्ड की 650cc रेंज की ये तीन नई बाइक्स
क्या है खबर?
हाल ही में दोपहिया ऑटो कंपनी रॉयल एनफील्ड की 650 ट्विन्स प्लेटफार्म पर बनी तीन नई बाइक्स को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 650 ट्विन्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के कारण कंपनी इस सेगमेंट में अन्य बाइक्स ला रही है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी 650cc रेंज की तीन बाइक्स में एक क्रूजर 650 है, जो KX650 नाम से लॉन्च हो सकती है।
अन्य दो बाइक्स क्रमश: क्लासिक 650 और मीटियोर 650 हैं।
अंतर
क्या है तीनों बाइक्स में अंतर?
एक यूट्यूब चैनल ने टेस्टिंग में दिखी इन बाइक्स का वीडियो जारी किया है।
क्रूजर 650 से तुलना में क्लासिक 650 में अलग-अलग राइडिंग स्टांस और फुटप्रेस प्लेसमेंट, बड़ी और चौड़ी पिलियन सीट लगी है।
इसके अलावा क्रूजर 650 में ट्विन एग्जॉस्ट पर क्रोम फिनिश है, जबकि अन्य दो बाइक्स क्लासिक 650 और मीटियोर 650 में एग्जॉस्ट पर ब्लैक फिनिश है।
इन तीनों बाइक्स की टेस्टिंग 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर की गई है।
क्रूजर 650
कैसा है क्रूजर 650 का डिजाइन?
फिलहाल क्लासिक 650 और मीटियोर 650 की अपेक्षा क्रूजर 650 की अधिक जानकारी उपलब्ध है क्योंकि खबरों के अनुसार इसे पहले लॉन्च किया जा सकता है।
क्रूजर 650 के डिजाइन की बात करें तो इसे भी रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स जैसे क्लासिक 350 की तरह रेट्रो लुक दिया गया है।
इसमें राउंड हेडलैम्प, रियर व्यू मिरर, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, टर्न इंडिकेटर्स, वाइड हैंडलबार, बड़ी विंडस्क्रीन, डुअल मेटालिक एग्जॉस्ट और ब्रॉड रियर फेंडर लगा मिलेगा।
इंजन
बाइक में मिलेगा दमदार इंजन
अपकमिंग रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650 में कंपनी की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में दिया गया इंजन ही मौजूद होगा।
हालांकि, हो सकता है कि यह उस इंजन से अधिक पावर और अधिक टॉर्क देने में सक्षम हो।
बता दें कि इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में 648cc का डुअल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 47bhp की अधिक पावर और 52Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
यह इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स से लैस होता है।
फीचर्स
इन अन्य फीचर्स से लैस होगी बाइक
रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650 में सुरक्षा के लिए कई फीचर्स मिलेंगे। इसमें आगे की तरफ अपसाइट डाउन फोर्क्स और पीछे की ओर ट्विन स्टैंडर्ड शॉक दिए जाएंगे।
इस बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया जाएगा।
इतना ही नहीं, यह सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और असिस्ट के साथ स्लिपर क्लच आदि फीचर्स से लैस होगी।
इसकी कीमत की जानकारी अभी नहीं है।