कई नए रंगों में आने वाली है रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350, डीलरशिप पर दिखी झलक
रॉयल एनफील्ड अपनी लोकप्रिय मीटिओर 350 बाइक को नए हरे रंग पेश करने वाली है। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले ही एक डीलरशिप में इसके नए ब्लू रंग को भी देखा गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस रेट्रो क्रूजर बाइक के रंग पैलेट में एक से अधिक नई पेंट स्कीम जोड़ने की योजना बना रही है। बता दें कि यह बाइक 349cc के फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है।
कैसा है बाइक का लुक?
अगर बाइक के लुक की बात करें तो शोरूम पर इसके हरे रंग को देखा गया है। नया हरा शेड भी बेस फायरबॉल वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसे मैट फिनिश के साथ आने की उम्मीद है। फ्रंट के आलवा फ्यूल टैंक पर भी हरे रंग के शेड देखने को मिलते हैं। वर्तमान में दो रंगों- पीले और लाल रंग में उपलब्ध है। इसके अलावा मीटिओर 350 दो अन्य ट्रिम्स स्टेलर और सुपरनोवा में भी उपलब्ध है।
बाइक में दिया गया TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल
रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में गोल हैलोजन हेडलैंप के साथ-साथ टियर-ड्रॉप ईंधन टैंक दिया गया है, जो इसे एक बेहतरीन लुक देता है। इसके साथ ही इस बाइक में ट्राइपर स्क्रीन के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो ब्लूटूथ और नेविगेशन को सपोर्ट करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि J प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई इस बाइक में आपको ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन और पिलियन बैकरेस्ट भी मिलता है।
दमदार है इंजन
इंजन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 349cc का फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की अधिकतम पॉवर और 4,000rpm पर 27nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, राइडर की सुरक्षा को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक में ब्रेक लगने के दौरान सड़कों पर टायर्स को फिसलने से रोकने के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए हैं।
ये है इसकी कीमत
रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1.76 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 1.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसके अलावा कंपनी नई 650cc क्रूजर बाइक को जल्द लॉन्च करने की योजना बना रही है।