रॉयल एनफील्ड ने भारत में लॉन्च किया विंगमैन कनेक्टेड वाहन समाधान, मिलेगी ये सुविधा
रॉयल एनफील्ड ने अपनी बाइक्स के लिए विंगमैन नामक एक राइडर-केंद्रित कनेक्टेड वाहन समाधान तकनीक लॉन्च की है। यह राइडर को बाइक के बारे में रियल टाइम जानकारी प्रदान करेगा। शुरुआत में इसे सुपर मीटियर 650 में पेश किया है और बाद में अन्य मॉडल्स में स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में पेश करने की योजना है। रॉयल एनफील्ड विंगमैन वाहन कनेक्टिविटी, एक समर्पित एप्लिकेशन और रॉयल एनफील्ड ग्रिड टीम के बैकेंड सपोर्ट की सुविधा को एक साथ लाता है।
बाइक की स्थिति के बारे में मिलेगी जानकारी
रॉयल एनफील्ड विंगमैन एंड्रॉयड और IOS दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध है और एक टेलिमैटिक्स हार्डवेयर और रॉयल एनफील्ड ऐप के माध्यम से संचालित किया जा सकता है। यह राइडर को इंटरैक्टिव डैशबोर्ड के माध्यम से, फ्यूल लेवल, बैटरी की स्थिति और सर्विस अलर्ट जैसे महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। नए फीचर को लेकर कंपनी के CEO बी गोविंदराजन ने कहा, "यह नया कनेक्टेड वाहन समाधान ग्राहकों के सवारी अनुभव को और बेहतर बनाएगा।"
ग्राहक अब अपनी बाइक की स्थिति पर रीयल-टाइम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे
इस फीचर से इंजन ऑन/ऑफ अलर्ट जैसी एडवांस सुरक्षा सुविधा भी मिलेगी। यह GPS को भी सपोर्ट करता है, जो दोपहिया वाहन की लोकेशन ट्रैकिंग, अंतिम पार्क किए गए स्थान खोजने और वॉक-टू-माय-मोटरसाइकिल की सुविधा भी देता है। यह राइडिंग का रोजाना का डाटा भी देता है। वर्तमान में यह केवल भारत में उपलब्ध है और 16 नवंबर से बुक की जाने वाली रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 में इसकी सुविधा मिलेगी। इसके लिए 6,500 रुपये अधिक भुगतान करना होगा।