रॉयल एनफील्ड कर रही अपडेटेड इंटरसेप्टर 650 लाने की तैयारी, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी इंटरसेप्टर 650 को बड़े अपडेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, कंपनी पिछले 3 साल से इस बाइक के 650cc इंजन की क्षमता को बढ़ाकर 750cc तक करने पर काम कर रही है।
इस इंजन का उपयोग करने वाला यह पहला उत्पादन मॉडल हो सकता है और अगले 2-3 सालों में लॉन्च होगा। हाल ही में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर के प्रोटोटाइप को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
बदलाव
पहली बार मिलेगा ऐसा ब्रेकिंग सेटअप
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 के एक प्रोटोटाइप को ड्यूल फ्रंट ब्रेक डिस्क के साथ देखा गया, जो कंपनी की किसी भी बाइक के लिए पहली बार है।
यह संभावना भी है कि यह केवल ब्रांड के कंपोनेंट टेस्टिंग का एक हिस्सा हो सकता है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया है कि 750cc इंजन पाने वाली पहली बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन होगी।
इसे एडवेंचर बाइक की जगह स्पोर्ट्स टूरर के तौर पर बेचा जाएगा। क्योंकि, इसमें 19-इंच का फ्रंट व्हील मिलेगा।
पावरट्रेन
दमदार होगा नया पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड का 650cc पैरेलल-ट्विन इंजन भारत में अब तक बने सबसे अच्छे इंजनों में से एक है। इससे लैस मोटरसाइकिल अपने समग्र शोधन, शानदार NVH और अधिक टॉर्क के लिए जानी जाती है।
इस इंजन की क्षमता 750cc किए जाने के बाद इसका पावर आउटपुट 5-7bhp तक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बाइक का प्रदर्शन और बेहतर होगा।
अपडेटेड इंटरसेप्टर को आने में 2 साल लग सकते हैं और कीमत मौजूदा 3.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।