Page Loader
रॉयल एनफील्ड 450cc में ला रही स्क्रैम्बलर बाइक, यह जानकारी आई सामने 
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 450 को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड 450cc में ला रही स्क्रैम्बलर बाइक, यह जानकारी आई सामने 

Aug 20, 2024
10:48 am

क्या है खबर?

देश में तेजी से बढ़ते 450cc मोटरसाइकिल सेगमेंट का अब रॉयल एनफील्ड में पूरी तरह से फायदा उठाने की तैयारी कर रही है। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन और गुरिल्ला लॉन्च करने के बाद बाइक निर्माता अपने 450cc पोर्टफोलियो एक और नई मोटरसाइकिल जोड़ने जा रही है। लीक दस्तावेजों से पता चला है कि कंपनी 450cc इंजन में एक स्क्रैम्बलर बाइक ला रही है। यह भारतीय बाजार में ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X और आगामी हीरो मावरिक 440 स्क्रैम्बलर को टक्कर देगी।

डिजाइन 

रेट्रो लुक में आएगी नई स्क्रैम्बलर 450

आगामी स्क्रैम्बलर 450 में गोलाकार हेडलैंप और रियर-व्यू मिरर के साथ रेट्रो लुक मिलेगा। लीक हुए स्केच से पता चलता है कि बाइक को शहर की सड़कों और ऑफ-रोड पर तेज प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया है। लेटेस्ट बाइक न्यूनतम बॉडी पैनलिंग के साथ कम वजन में आएगी, जिससे यह रफ्तार के मामले में तेज होगी। इसमें ऑल-LED लाइटिंग के साथ हिमालयन जैसे स्मूथ टर्न सिग्नल और छोटा फ्यूल टैंक और पिछली सीट की बगल में नया एग्जॉस्ट सेटअप मिलेगा।

पावरट्रेन 

हिमालयन जैसा होगा पावरट्रेन 

स्क्रैम्बलर में गोलाकार TFT डिस्प्ले मिलेगा, जो ब्लूटूथ और रॉयल एनफील्ड ऐप के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कई कनेक्टेड सुविधाएं प्रदान करेगा। इसे नॉबी टायर, अलॉय व्हील और ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और स्विचेबल रियर ABS से लैस किया जा सकता है। इसके अलावा 452cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। बाइक को इस साल के अंत में या 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 2.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।