राॅयल एनफील्ड हंटर 450 की टेस्टिंग में दिखी झलक, इसी साल देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी लाइनअप का विस्तार करने के लिए कई बाइक्स पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी की हंटर 450 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका डिजाइन एक रोडस्टर बाइक के समान है और इसे हाईवे के उपयोग के हिसाब से आरामदायक बनाया गया है। इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना है कि इसे इस साल के अंत तक उतारा जा सकता है।
हिमालयन के जैसा होगा लाइटिंग सेटअप
हंटर 450 की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें रॉयल एनफील्ड हिमालयन के समान हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स और टेललैंप दिए गए हैं। साथ ही दोपहिया वाहन में ट्यूबलेस टायर के साथ नए अलॉय व्हील भी होंगे। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी। इसके अलावा, आरामदायक राइडिंग के लिए हैंडलबार सवार की पहुंच के भीतर और फुटपेग बीच में सेट हैं।
कीमत में हिमालयन 450 से होगी किफायती
आगामी हंटर 450 में स्पीडब्रेकर्स से अंडरबेली की सुरक्षा के लिए एक बैश प्लेट भी दी गई है। इसके अलावा बाइक में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम, नए स्विचगियर के साथ गोलाकार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा। बाइक में 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 40bhp का अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। यह लेटेस्ट बाइक भारतीय बाजार में हिमालयन 450 से किफायती होगी और कीमत 2.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।