रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला के डैश वेरिएंट को मिले नए रंग, जानिए कौनसे हैं ये विकल्प
क्या है खबर?
दिग्गज बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 के मिड-स्पेक डैश वेरिएंट के लिए एक नया पेक्स ब्रॉन्ज रंग पेश किया है।
इसके अलावा, स्मोक सिल्वर कलर भी जोड़ा गया है, जो पहले निचले एनालॉग वेरिएंट के लिए विशेष था।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 रोडस्टर के पेक्स ब्रॉन्ज शेड को पहली बार मोटोवर्स 2024 में प्रदर्शित किया गया था, जबकि स्मोकी सिल्वर को बाइक के बेस एनालॉग वेरिएंट से उधार लिया गया है।
खासियत
ब्रांज शेड में ऐसा है बाइक का लुक
पेक्स ब्रॉन्ज कलर रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के डैश वेरिएंट के लिए विशिष्ट है। यह सफेद हाइलाइट्स के साथ एक मैट ब्रॉन्ज फिनिश के साथ अलॉय व्हील, फोर्क ट्यूब और हेडलैंप आवरण पर ब्लैक-आउट एलिमेंट हैं।
इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक गोल TFT डिस्प्ले मिलती है, जबकि बेस एनालॉग वेरिएंट में सुपर मीटियर 650 से लिया गया सेमी-एनालॉग डिजिटल कंसोल है।
दोपहिया वाहन के टॉप-स्पेक फ्लैश वेरिएंट बोल्ड ड्यूल-टोन रंग विकल्प और एक TFT डिस्प्ले से लैस है।
कीमत
इतनी है डैश वेरिएंट की कीमत
गुरिल्ला 450 में 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 39hp की पावर और 40Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट और स्लिपर क्लच से जोड़ा है। बाइक 2 राइड मोड- इको और परफॉर्मेंस से लैस है।
सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक शामिल है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा है।
डैश वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।