राॅयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक 2025 में होगी पेश, कंपनी के अधिकारी ने की पुष्टि
रॉयल एनफील्ड अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है और यह बाजार में 2025 में दस्तक देगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने इसकी पुष्टि की है। इसके लिए कंपनी ने स्पेनिश इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता स्टार्क फ्यूचर के साथ साझेदारी की है। साथ ही EV पोर्टफोलियो के लिए एक नई टीम गठित करने के साथ 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना तैयार की है। फिलहाल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है।
कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप की कर रही टेस्टिंग
आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर सिद्धार्थ लाल ने कहा, "बाइक के बाजार में आने में हमें लगभग दो साल लगेंगे। हम इस पर बहुत मेहनत कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम अपने प्रोटोटाइप की सवारी कर रहे हैं। हमारे पास अभी भी समय है, हम बाजार में आधी-अधूरी चीजें बिल्कुल नहीं देना चाहते।" रॉयल एनफील्ड की आगामी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव, ओबेन इलेक्ट्रिक और टोर्क मोटर्स की बाइक्स को चुनौती देगी।