LOADING...
रॉयल एनफील्ड ला रही ट्रायम्फ स्पीड 400 की टक्कर में नई बाइक, अगले साल देगी दस्तक 
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक हंटर 450 के नाम से पेश की जा सकती है (तस्वीर: राॅयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड ला रही ट्रायम्फ स्पीड 400 की टक्कर में नई बाइक, अगले साल देगी दस्तक 

Jul 17, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड हाल में लॉन्च हुई ट्रायम्फ स्पीड 400 और हार्ले डेविडसन X440 की टक्कर में एक रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर बाइक ला सकती है। इसे अगले साल की शुरुआत में रॉयल एनफील्ड हंटर 450 नाम से उतारे जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाइक निर्माता की आगामी नियो-रेट्रो रोडस्टर की स्टाइलिंग मौजूदा हंटर 350 जैसी हो सकती है। इसमें LED लाइटिंग सेटअप और सस्पेंशन के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट दी जा सकती है।

पावरट्रेन 

नई रॉयल एनफील्ड बाइक में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन 

नई रॉयल एनफील्ड बाइक नई चेसिस पर आधारित होगी, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पतला फ्यूल टैंक, एक चौड़ा हैंडलबार सेटअप और बीच में सेट फुटपेग मिलेंगे। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर ड्यूल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसमें हिमालयन 450 के समान 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 40bhp की पावर देता है। लेटेस्ट बाइक की शुरुआती कीमत हंटर 350 की 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की संभावना है।