Page Loader
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 में मिलेगी स्प्लिट फ्लोटिंग सीट, टेस्टिंग में दिखी झलक
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 बाइक क्लासिक 350 पर आधारित होगी (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 में मिलेगी स्प्लिट फ्लोटिंग सीट, टेस्टिंग में दिखी झलक

Jul 21, 2023
02:14 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की बॉबर 350 बाइक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह क्लासिक 350 पर आधारित होगी और जिसमें आम बाॅबर बाइक्स की सिंगल फ्लोटिंग सीट की तुलना में 2 लोगों के लिए स्प्लिट फ्लोटिंग सीट दी गई है। इसमें शानदार डिजाइन वाला एक एप हैंगर हैंडलबार, सफेद रंग की पट्टी वाले टायर, स्पोक व्हील, स्विंगआर्म माउंटेड रियर फेंडर, क्लियर लेंस इंटीकेटर और क्रोम के साथ एक अलग ब्रेक लाइट यूनिट दी गई है।

खासियत

शॉटगन 350 नाम से भी पेश हो सकती है यह बाइक 

बॉबर बाइक में क्लासिक 350 के समान J-सीरीज 350cc का पावरट्रेन मिलेगा। इसके उत्पादन वर्जन को रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350 के नाम से उतारे जाने की भी संभावना है। दोपहिया वाहन निर्माता इस साल के अंत तक लेटेस्ट बाइक को पेश कर सकती है और कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। बता दें, रॉयल एनफील्ड नई जनरेशन की बुलेट 350 बाइक 30 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है।