
रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की शुरू हुई रोड टेस्टिंग, कंपनी ने जारी किया टीजर
क्या है खबर?
जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अपनी रेंज रोवर इलेक्ट्रिक की रोड टेस्टिंग शुरू कर दी है।
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता ने दावा किया कि आगामी रेंज रोवर का इलेक्ट्रिक वर्जन अब तक का सबसे आकर्षक और शानदार होगा।
इसके साथ ही कंपनी ने एक टीजर जारी कर इलेक्ट्रिक SUV की झलक दिखाई है। तस्वीरों में इसकी फ्रंट ग्रिल, रियर प्रोफाइल, चार्जिंग पोर्ट, व्हील हब और दरवाजे के हैंडल का एक हिस्सा दिखाया गया है।
प्रदर्शन
V8 इंजन के बराबर प्रदर्शन करने का दावा
टीजर तस्वीरों से पता चलता है कि रेंज रोवर इलेक्ट्रिक न्यूनतम कट्स और क्रीज के साथ आएगी, जो एयरोडायनामिक दक्षता को बढ़ाने का प्रयास है।
JLR का दावा है EV रेंज रोवर V8 इंजन के बराबर प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा, इसमें टोइंग और वेडिंग के साथ ऑल-टेरेन तकनीक की पेशकश की जाएगी और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
यह 2024 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होगी और भारत में कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक रहने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये टीजर
Range Rover Electric Coming soon…..
— Deepali Rana (@deepaliranaa) December 13, 2023
Range Rover offers a first glimpse of the highly anticipated Range Rover Electric
-all-electric drive
-800 V architecture
-Batteries & electric drive units (EDUs) will be assembled at JLR’s new Electric PropulsionManufacturing Centre in… pic.twitter.com/q6ks2smYaF