अक्टूबर में कारों की खुदरा बिक्री में आई 1.36 प्रतिशत की गिरावट, जानिए कितनी रही
त्योहारी सीजन के दौरान पिछले महीने ज्यादातर कार निर्माता कंपनियों ने अच्छी बिक्री दर्ज की है। इसके बावजूद कुल यात्री वाहन (PV) सेगमेंट की खुदरा बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, अक्टूबर में कारों की बिक्री 3.54 लाख यूनिट रही है। यह आंकड़ा 2022 के इसी महीने में 3.58 लाख यूनिट रहा था, जो पिछले महीने की तुलना में सालाना आधार पर बिक्री में 1.36 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।
यह रहा कम बिक्री का कारण
FADA के मुताबिक, अक्टूबर की शुरुआत श्राद्ध पक्ष से हुई थी, जो खरीदारी के लिए अशुभ माना जाता है और यह 14 अक्टूबर तक जारी रहा। इस कारण खुदरा बिक्री में गिरावट देखी गई। इसको लेकर FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, "यात्री वाहन सेगमेंट में पिछले महीने नए मॉडल्स और खास तौर पर SUV और आकर्षक छूट ऑफर के चलते अच्छी बुकिंग मिली है।" उन्होंने बताया कि कुछ जगह चुनाव का भी बिक्री पर प्रभाव पड़ा है।
अब तक की सबसे ज्यादा रही मासिक थोक बिक्री
ऑटोमोबाइल डीलर्स के संगठन ने जहां पिछले महीने बिक्री में कमी की तरफ इशारा किया है, वहीं ऑटो विश्लेषकों ने खुलासा किया है कि कारों की थोक बिक्री में वृद्धि दर्ज हुई है। कार निर्माताओं ने पिछले महीने करीब 3.91 लाख यूनिट की थोक बिक्री की है, जो घरेलू यात्री वाहन बाजार के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। यह पिछले साल इसी महीने में 3.36 लाख यूनिट से सालाना आधार पर 16.3 प्रतिशत अधिक है।