Page Loader
पिछले महीने सभी वाहनों की खुदरा बिक्री में हुआ इजाफा, मई की तुलना में घटी 
जून में सभी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री बढ़ी है

पिछले महीने सभी वाहनों की खुदरा बिक्री में हुआ इजाफा, मई की तुलना में घटी 

Jul 07, 2025
02:39 pm

क्या है खबर?

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार ने जून की मासिक बिक्री में सालाना आधार पर 4.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, सभी सेगमेंट ने पिछले साल जून की बिक्री की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। कारों की खुदरा बिक्री 2.97 लाख रही है, जो पिछले साल जून की 2.90 लाख से 2.45 प्रतिशत अधिक है, जबकि मई की 3.02 लाख की तुलना में मासिक आधार पर 1.49 प्रतिशत कम है।

दोपहिया वाहन 

दोपहिया वाहनों की बिक्री में इतना हुआ इजाफा 

दोपहिया वाहन सेगमेंट की खुदरा बिक्री में 4.73 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज हुई है। यह मई की बिक्री की तुलना में मासिक आधार पर 12.48 प्रतिशत कम रही है। साथ ही निर्माण उपकरण में 54.95 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि ट्रैक्टर सेगमेंट में 8.68 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसके अलावा कमर्शियल वाहनों ने बिक्री में 6.6 फीसदी की सालाना बढ़त बनाई है, जबकि तिपहिया वाहनों में 6.68 फीसदी की वृद्धि हुई है।

चुनौती 

पिछले महीने डीलर्स ने इन चुनौतियां का किया सामना

FADA ने कहा है कि मानसून के कारण भारी बारिश और बाजार में तरलता की कमी के कारण डीलरशिप में उपभोक्ताओं की संख्या और बुकिंग में कमी आई है। साथ ही, दुर्लभ पृथ्वी तत्वों की आपूर्ति में व्यवधान के कारण विशिष्ट वेरिएंट की अनुपलब्धता हुई है, जिसका असर कुल बिक्री पर पड़ा है। इसके अलावा, आपूर्ति श्रृंखला संकट और अन्य मुद्दों के कारण इंवेंट्री स्तर मई के 52-53 दिनों की तुलना में बढ़कर लगभग 55 दिनों तक पहुंच गया है।