Page Loader
रेनो ने नई 5 EV के बारे में किया खुलासा, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार 
रेनो की नई 5 EV इलेक्ट्रिक कार CMF-B EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी (तस्वीर: ट्विटर/@JoeCMerriman)

रेनो ने नई 5 EV के बारे में किया खुलासा, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार 

Mar 31, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

रेनो ने नई 5 EV के लॉन्च से पहले इसके बारे में खुलासा किया है। कंपनी ने बताया है कि आगामी इलेक्ट्रिक कार CMF-B EV प्लेटफॉर्म पर आधारित रेनो का पहला वाहन होगा। इस प्लेटफॉर्म को खास यूरोपीय B-सेगमेंट EVs के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें उत्पादन लागत रेनो ZOE प्लेटफॉर्म की तुलना में 30 फीसदी तक कम आती है। 5 EV कॉन्सेप्ट को 2021 में पेश किया गया था और अगले साल इसका प्रोडक्शन मॉडल पेश किया जाएगा।

बयान 

नई 5 EV में मिलेगा मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन 

B-EV सेगमेंट के प्रोडक्ट परफोर्मेंस निदेशक डेल्फिन डी एंड्रिया ने कहा, "नया CMF-B EV प्लेटफॉर्म 'उत्पाद' के दृष्टिकोण से एक शानदार अवसर है, क्योंकि इसका मतलब है कि भविष्य की इलेक्ट्रिक रेनो 5 अपने सेगमेंट के लिए बहुत प्रतिस्पर्धी रहते हुए वास्तविक ड्राइविंग आनंद का दावा करेगी।" कंपनी ने इसके बैटरी पैक की क्षमता का खुलासा नहीं किया है। इसमें 400 वोल्ट वाली बैटरी मिल सकती है। इसके साथ ही रेना 5 EV में मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन की सुविधा होगी।