
रेनो-निसान ने हर 3 मिनट में बनाई एक कार, 25 लाख यूनिट्स का किया उत्पादन
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो-निसान ने अपने चेन्नई स्थित कारखाने से 25 लाख कारों के उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित कर लिया है।
रेनो निसान ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (RNAIPL) ने बताया कि उसने हर साल औसतन 1.92 लाख से अधिक रेनो और निसान मॉडल्स का उत्पादन किया गया है, यानि हर 3 मिनट में एक कार बनाई गई है।
फैक्ट्री का संचालन शुरू होने के बाद से यहां दोनों ब्रांड की कारों के 20 मॉडल्स का निर्माण किया गया है।
निर्यात
कंपनी ने 1.15 लाख यूनिट कारों का किया निर्यात
2010 में शुरू हुए ओरागडम स्थित कारखाने में न केवल भारतीय बाजार के लिए कारों का उत्पादन किया जाता है, बल्कि यहां से 1.15 लाख यूनिट वाहनों का निर्यात भी किया गया है।
यहां से मध्य पूर्वी देशों, यूरोप, लैटिन अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, सार्क देशों और अफ्रीका आदि देशों में कारें भेजी जाती हैं।
बता दें, कंपनी की आने वाले सालों में 2 इलेक्ट्रिक कार सहित 6 नई कारें पेश करने की योजना है।