जल्द दस्तक देगी रेनो की नई कार कोलियोस, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
रेनो इंडिया देश में क्विड, रेनो किगर, ट्राइबर जैसी किफायती गाड़ियों की बिक्री करने के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी डस्टर SUV का उत्पादन बंद किया था और तब से अनुमान लगाया जा रहा है कि रेनो जल्द ही किसी नई कार से इसे रिप्लेस करेगी। अब कंपनी की नई कार को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह रेनो कोलियोस (koleos) SUV है, जिसे जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा।
कैसा है इस SUV का लुक?
यह एक C-सेगमेंट की SUV होगी जिसे बॉक्सी लुक दिया गया है। स्पॉट हुई तस्वीरों में साफ तौर पर कार के फ्रंट फेसिया और LED हेडलाइट्स को देखा जा सकता है। SUV में मस्कुलर बोनेट, ढलान वाली छत, आगे और पीछे रेनो के लोगो के साथ बेहद नए लुक को साफ देखा जा सकता है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लश डोर हैंडल्स और पीछे की तरफ फुल-विड्थ LED लाइट बार और शार्क-फिन एंटीना उपलब्ध है।
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई रेनो कोलियोस दो पेट्रोल और दो डीजल इंजनों के साथ उपलब्ध है। ये इंजन 130bhp और 175bhp के बीच पावर जनरेट करने में सक्षम हैं। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और रेनो-निसान के X-ट्रॉनिक CVT गियर बॉक्स को शामिल किया गया है। यह स्विचेबल फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) मोड के साथ-साथ कम स्पीड के लिए भी AWD की पेशकश करती है।
केबिन में दिए गए हैं ये फीचर्स
रेनो की अपकमिंग कार के इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो इसके डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 12.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध मिलेगा। वहीं, इसके बेस वेरिएंट में 9.0 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इस कार में ब्लैक-आउट डिजाइन के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है। इसमें ग्राहकों को 'ओपनआर' डिस्प्ले भी मिलने की संभावना है।
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब 12 से 15 लाख रुपये के आस-पास होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में रेनो ऑल-इलेक्ट्रिक मेगन ई-टेक के साथ प्रवेश करने पर विचार कर रही है। मेगन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी द्वारा बनाई गई खास CMF-EV प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है, जिसे पिछले साल म्यूनिख ऑटो शो में पेश किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे भारत के लिए पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स (CBU) के रूप में आयात किया जा सकता है और कार का डिजाइन मेगन ई-विजन कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।