
रेनाे ने कार बिक्री में बनाया कीर्तिमान, जानिए 11 साल में कितनी कारें बेची
क्या है खबर?
कार निर्माता रेनो ने भारत में 11 सालों में अपनी कारों की 9 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।
कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए उपलब्धि का श्रेय कारों को अपडेट करने, नेटवर्क विस्तार, तकनीकी नवाचार और कस्टमर सर्विस को दिया है।
रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, "हमने भारत के लिए एक मजबूत उत्पादों की योजना तैयार की है, जिसमें स्थानीयकरण पर जोर दिया गया है।"
अपडेट
2023 मॉडल्स में जोड़े गए सेफ्टी फीचर
रेनो के भारतीय लाइनअप में रेनो क्विड, किगर और ट्राइबर कारें शामिल हैं।
इनमें से किगर और ट्राइबर ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।
कंपनी ने 2023 के लिए नए उत्सर्जन और सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए अपने उत्पाद लाइनअप को अपडेट किया था।
इसके साथ ही सेफ्टी के लिए ESP, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और TPMS जैसे फीसर्च को भी जोड़ा गया था।