रेनो क्विड, किगर और ट्राइबर के अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता रेनो ने भारत में अपनी क्विड, किगर और ट्राइबर का अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इन स्पेशल एडिशन मॉडल्स की कीमत उनके मानक मॉडल्स के टॉप-स्पेक वेरिएंट की तुलना में 7,000 से 15,000 रुपये अधिक होगी। तीनों नए मॉडल्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि इन कारों की कितनी यूनिट बनाई जाएंगी।
स्पेशल एडिशन में जोड़े गए नए फीचर्स
रेनो ने अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इनमें स्टारडस्ट सिल्वर एक्सेंट के संयोजन के साथ नई बाहरी पेंट स्कीम में स्टेल्थ ब्लैक जैसे डिजाइन अपडेट शामिल किए हैं। स्पेशल एडिशन मॉडल्स में स्मार्ट मिरर मॉनिटर 9.66-इंच का रंगीन डिस्प्ले है, जो एडजस्टेबल इंटीरियर रियर व्यू मिरर और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्रंट और रियर कैमरा रिकॉर्डिंग का काम करता है। इसमें एडवांस एम्बिएंट लाइटिंग और केबिन के अंदर स्कफ प्लेटें दी गई हैं।
पहले जैसे ही हैं पावरट्रेन विकल्प
इन गाड़ियों में पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। रेनो किगर के अर्बन नाइट एडिशन में 1.0-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। ट्राइबर के स्पेशल एडिशन में 1.0-लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन को जारी रखा है, जबकि रेनो क्विड के स्पेशल एडिशन में 1.0 लीटर का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी वाला पेट्रोल इंजन है। इनके मौजूदा मॉडल्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें 6.5 लाख रुपये (किगर), 6.34 लाख रुपये (ट्राइबर) और 4.7 लाख रुपये (क्विड) है।