Page Loader
रेनो की कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, जल्द उठाए हजाराें रुपये का फायदा 
रेनो की कारों पर इस महीने 77,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है (तस्वीर: रेनो)

रेनो की कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, जल्द उठाए हजाराें रुपये का फायदा 

Jul 07, 2023
04:24 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता रेनो इस महीने में भारतीय ग्राहकों के लिए 77,000 रुपये तक की आकर्षक छूट पाने का मौका दे रही है। इसके तहत ग्राहक कैश छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस के रूप में फायदा उठा सकते हैं। कंपनी सबसे ज्यादा रेनो किगर के BS6 फेज-II मॉडल्स पर 77,000 रुपये की छूट लेकर आई है, जबकि इस गाड़ी के BS6 फेज-I मॉडल्स पर ग्राहक 62,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

रेनो ट्राइबर 

ट्राइबर पर मिल रही 62,000 रुपये तक की छूट 

फ्रांस की कंपनी इस महीने देश में अपनी रेनो ट्राइबर MUV पर 62,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रही है। इस फायदा केवल इसके BS6 फेज-I मॉडल्स पर ही उठाया जा सकता है। वहीं इस गाड़ी के BS6 फेज-II मॉडल्स पर यह छूट घटकर 52,000 रुपये हो गई है। इसी तरह कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली रेनो क्विड के सभी मॉडल्स की खरीद पर 57,000 रुपये की बचत की जा सकती है।