रेनो की गाड़ियों पर पा सकते हैं जबरदस्त छूट, जानिए कितनी होगी बचत
कार निर्माता रेनो अपनी कारों पर अगस्त में शानदार ऑफर की पेशकश कर रही है। इसके तहत आप रेनो क्विड, किगर और ट्राइबर की खरीद पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस महीने रेनो किगर 40,000 रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। इसमें 15,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है। गाड़ी की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.29 लाख रुपये तक जाती है।
क्विड और ट्राइबर पर मिलेगी इतनी छूट
रेनो क्विड और ट्राइबर पर भी किगर के समान ही 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 15,000 रुपये नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। तीनों मॉडल्स पर अतिरिक्त रेफरल लाभ, अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस और RELIVE कार्यक्रम के तहत एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। कीमत की बात करें तो क्विड को शुरुआती 4.69 लाख रुपये और ट्राइबर को 5.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।
रेनो ला रही भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार
कार निर्माता भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी पेश करने की तैयारी कर रही है। डासिया ब्रांड के तहत बेची जाने वाली स्प्रिंट EV को यहां टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे भारत में क्विड EV बैज के साथ बेचा जा सकता है और त्योहारी सीजन में दस्तक देने की उम्मीद की जा रही है। इसे 2 इलेक्ट्रिक मोटर विकल्पों और 26.8kWh बैटरी पैक के साथ उतारा जाएगा और कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।