रेनो की कारों पर अप्रैल में मिल रहा 72,000 रुपये तक का शानदार डिस्काउंट
रेनो इस महीने अपनी कारों पर 72,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी BS6 फेज-1 और फेज-2 की यूनिट्स पर कैश, एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ स्क्रैपेज बेनिफिट दे रही है। रेनो क्विड की BS6 फेज-1 यूनिट्स के चुनिंदा मॉडल के साथ AMT वेरिएंट पर 25,000 रुपये और मैनुअल पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी फेज-1 यूनिट्स पर 20,000 रुपये तक और फेज-2 के वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट है।
रेनाे किगर पर मिल रही 25,000 रुपये तक की छूट
रेनाे किगर की BS6 फेज-1 यूनिट्स के लिए नैचुरली एस्पिरेटेड AMT वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक, मैनुअल और टर्बो वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी फेज-2 यूनिट्स के चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक नकद छूट है। किगर की फेज-1 और फेज-2 यूनिट्स के चुनिंदा वेरिएंट पर क्रमश: 25,000 रुपये और 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस मिलता है। इसकी दोनों फेज के सभी वेरिएंट पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज बेनिफिट समान हैं।
रेनो ट्राइबर पर मिल रहा 25,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस
रेनो ट्राइबर की BS6 फेज-1 यूनिट्स पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और फेज-2 यूनिट्स के चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ट्राइबर की फेज-1 यूनिट्स पर 25,000 रुपये तक और फेज-2 यूनिट्स पर 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसकी दोनों फेज की यूनिट्स पर कॉर्पोरेट और स्क्रैपेज छूट समान है। ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।