राप्ती एनर्जी ने नई इलेक्ट्रिक बाइक से उठाया पर्दा, जानिए कितनी देगी रेंज
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता राप्ती एनर्जी ने आज (11 जनवरी) को अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठा दिया है। मोटरसाइकिल को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे हाई-वोल्टेज ड्राइवट्रेन पर बनाने का दावा किया है और साथ ही इसमें कई नए फीचर और टेक्नोलॉजी मिलने की बात कही है। हालांकि, EV निर्माता ने बाइक का नाम और इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
नेकेड रोडस्टर स्टाइल में आएगी नई इलेक्ट्रिक बाइक
तमिलनाडु के ग्लोबल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में प्रदर्शित किए गए प्रदर्शित की गई आगामी इलेक्ट्रिक बाइक की नेकेड रोडस्टर स्टाइल नजर आती है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी होगा। इसके साथ ही दोपहिया वाहन में मोबाइल कनेक्टिविटी की सहित कुछ लेटेस्ट फीचर भी मिल सकते हैं। इसके अलावा, स्पोर्टी अलॉय व्हील के साथ ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी, जबकि सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स दिए हैं।
सिंगल चार्ज में इतनी रेंज देगी बाइक
राप्ती की यह बाइक एक शक्तिशाली ड्राइवट्रेन के साथ आएगी, जो 135 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम बनाता है। यह 3.5 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी और बैटरी को 45 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 15 मिनट की चार्जिंग पर 40 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी। इस लेटेस्ट बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।