Page Loader
बेंगलुरू: रैपिडो के ऑटो रिक्शा में मिलेगा सीट बेल्ट का सेफ्टी फीचर
रैपिडो के ऑटो रिक्शा में सवारियों की सुरक्षा के लिए बेगलुरू में सीट बेल्ट सेफ्टी फीचर दिया जाएगा (तस्वीर:ट्विटर@NagarBangur)

बेंगलुरू: रैपिडो के ऑटो रिक्शा में मिलेगा सीट बेल्ट का सेफ्टी फीचर

Apr 21, 2023
04:11 pm

क्या है खबर?

ऑटो टेक एग्रीगेटर रैपिडो बेंगलुरू में संचालित ऑटो रिक्शा को सीट बेल्ट से लैस करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान के तहत की घोषणा की है। यह कदम ऑटो रिक्शा के अचानक से रुकने या टकराने के कारण होने वाले दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए उठाया गया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से अपने चालकों का बैकग्राउंड पता लगाने के लिए 4-स्टेप सत्यापन प्रक्रिया भी लागू की गई है।

सुरक्षा

कंपनी ऐप में लागू किए कई सुरक्षा उपाय 

कंपनी का कहना है कि महिला यात्रियों की गोपनीयता के लिए इंफोर्मेशन-मास्किंग फीचर दिया गया है। यह ऐप लाइव राइड ट्रैकिंग की सुविधा भी देता है। रैपिडो ऑटो ने यात्रियों और चालकों की सुरक्षा के लिए अपने ऐप में कई अन्य सुरक्षा उपायों को लागू किया है। इनमें राइडर्स के लिए अनिवार्य सेफ्टी ट्रेनिंग, वाहन रखरखाव की नियमित जांच और सवारी की रियल-टाइम ट्रैकिंग शामिल है। कंपनी ने चालकों को सवारियों से उचित व्यहार की भी ट्रेनिंग दी है।