क्वांटम एनर्जी ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 12 मिनट में होगा 80 प्रतिशत चार्ज
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता क्वांटम एनर्जी और बैटरी टेक स्टार्टअप लॉग9 मैटेरियल्स की साझेदारी में मंगलवार को बिजनेसलाइट इंस्टाचार्ज इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया गया है। दावा किया गया है कि यह कमर्शियल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन महज 12 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा। इस EV में लॉग9 का दमदार रैपिडX 2000 बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 80-90 किलोमीटर के बीच राइडिंग रेंज देने में सक्षम है।
2024 तक कंपनी उतारेगी 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बिजनेसलाइट इंस्टाचार्ज मल्टी-थेफ्ट अलार्म और मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स जैसी कई सुविधाओं से लैस है। आधिकारिक बयान के अनुसार, लॉग9 और क्वांटम एनर्जी मार्च, 2024 तक पूरे भारत में 10,000 दोपहिया इंस्टाचार्ज EV तैनात करने के लिए काम करेगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेंगे। शुरुआत में करीब 200 बिजनेसलाइट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को व्हिजी लॉजिस्टिक्स के माध्यम से हैदराबाद में तैनात किया जाएगा।