बजाज बाइक्स की कीमतों में इस महीने हुआ बदलाव, जानिए टॉप-5 मॉडल्स के नए दाम
बजाज ने इस महीने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में बदलाव किया है। अगर आप भी कंपनी की बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले इनकी नई कीमतों के बारे में जान लें। बजाज प्लसर P150 का सिंगल डिस्क और ड्यूल-डिस्क वेरिएंट पहले से 685 रुपये सस्ता हो गया है और अब इनकी कीमत क्रमश: 1,16,755 रुपये और 1,19,757 रुपये हो गई है। वहीं इसके ड्यूल-चैनल की नई कीमत 1,30,560 रुपये हो गई है।
इन बाइक्स की कीमतों में हुआ इजाफा
प्लसर RS 200 स्टैंडर्ड की कीमत 1,337 रुपये बढ़ने के बाद 1,72,358 रुपये हो गई है, जबकि NS 200 स्टैंडर्ड को 2,016 रुपये के इजाफे के बाद 1,49,363 रुपये में खरीदा जा सकता है। कीमत में वृद्धि के बाद पल्सर 150 क्लासिक नियॉन और ट्विन-डिस्क ABS की कीमत क्रमश: 1,17,440 रुपये और 1,20,442 रुपये है। वहीं डोमिनार 250, एवेंजर 220 क्रूज और प्लेटिना 100 की नई कीमतें क्रमश: 1,83,757 रुपये, 1,43,373 रुपये और 67,808 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई हैं।