महिंद्रा थार ने की नए एंट्री-लेवल वेरिएंट AX AC को उतारने की तैयारी, ये होगी खासियत
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी ऑफ-रोडर थार को एक नए एंट्री-लेवल 4x4 वैरिएंट में पेश कर सकती है, इसका नाम AX AC होगा। नया वेरिएंट AX(O) ट्रिम से नीचे होगा और यह 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आ सकता है। वर्तमान में महिंद्रा थार दो ट्रिम AX(O) और LX में उपलब्ध है। इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प हैं। महिंद्रा इसे मारुति सुजुकी की आगामी जिम्नी SUV के मुकाबले में उतार सकती है।
नए वेरिएंट में AX(O) ट्रिम से कम होगी सुविधाएं
इस आगामी एंट्री-लेवल 4WD वैरिएंट में AX(O) ट्रिम की कुछ सुविधाओं को हटाया जा सकता है। साइड-फेसिंग बेंच सीटों वाले AX ट्रिम की बजाय इसमें फ्रंट-फेसिंग सीट होगी। वर्तमान में थार का बेस-स्पेक 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 118hp की पावर और 300Nm का टाॅर्क देता है। इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 152hp की पावर और 300Nm का टाॅर्क पैदा करता है। इसी तरह 2.2-लीटर डीजल इंजन 130hp की पावर और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है।