हाेंडा की मिड-साइज SUV की भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, जानिए इसके फीचर
होंडा की आगामी मिड-साइज SUV के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। देश में इसकी बिक्री इस साल जुलाई या अगस्त तक शुरू हो सकती है। इससे पहले साल के बीच में इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा सकता है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी पिछले कुछ समय से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG एस्टर, स्कोडा कुशाक और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को टक्कर देने के लिए एक नई SUV पर काम कर रही है।
11.5-18 लाख रुपये हो सकती है शुरुआती कीमत
इस 5-सीटर SUV में अपराइट फ्रंट फेसिआ का डिजाइन लेटेस्ट WR-V और कंपनी की SUVs के वैश्विक मॉडल से प्रेरित है। इसकी लंबाई करीब 4.3 मीटर होगी और बहुत कुछ मिड-साइज सेडान से मिलता-जुलता होगा। यह 1.5 लीटर 4-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन से लैस होगी, जो 121hp का पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 11.5-18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।