पावर स्टीयरिंग लग रही है भारी? जानिए क्या है समस्या का कारण और समाधान
क्या है खबर?
आजकल कई कार चालकों को पावर स्टीयरिंग भारी लगने की समस्या का सामना करना पड़ता है। यह दिक्कत अचानक भी आ सकती है और धीरे-धीरे भी बढ़ सकती है। पावर स्टीयरिंग का काम गाड़ी को मोड़ना आसान बनाना होता है, लेकिन जब इसमें खराबी आती है तो ड्राइविंग थकाने वाली हो जाती है। खासकर शहर के ट्रैफिक में यह परेशानी ज्यादा महसूस होती है। समय पर कारण समझना जरूरी है, ताकि आगे बड़ा नुकसान न हो सके।
ऑयल
कम पावर स्टीयरिंग ऑयल सबसे आम कारण
पावर स्टीयरिंग भारी होने का सबसे आम कारण ऑयल का कम होना है। अगर स्टीयरिंग फ्लूइड तय लेवल से नीचे चला जाए, तो सिस्टम सही तरीके से काम नहीं करता। इससे स्टीयरिंग घुमाने में ज्यादा ताकत लगती है। कई बार पाइप या सील से ऑयल लीक होने के कारण यह समस्या आती है। समाधान के तौर पर समय-समय पर फ्लूइड लेवल चेक करें और जरूरत पड़ने पर सही ग्रेड का ऑयल भरवाएं।
मैकेनिकल खराबी
बेल्ट, पंप और मैकेनिकल खराबी की भूमिका
अगर ऑयल सही है, तो स्टीयरिंग भारी लगने की वजह पावर स्टीयरिंग बेल्ट या पंप में खराबी हो सकती है। ढीली या घिसी हुई बेल्ट पंप को सही दबाव नहीं बनाने देती। वहीं, खराब पंप पूरी यूनिट को कमजोर कर देता है। इसके अलावा, स्टीयरिंग रैक में जाम या घिसावट भी समस्या बढ़ा सकती है। ऐसे मामलों में मैकेनिक से जांच कराना जरूरी है, ताकि खराब पार्ट समय रहते बदला जा सके।
उपाय
समस्या से बचने के आसान उपाय
पावर स्टीयरिंग को हल्का और सही रखने के लिए नियमित सर्विस बेहद जरूरी है। गाड़ी सर्विस के दौरान स्टीयरिंग सिस्टम की जांच जरूर कराएं। लंबे समय तक गाड़ी खड़ी रखने से भी सिस्टम पर असर पड़ सकता है, इसलिए समय-समय पर गाड़ी चलाएं। भारी झटकों और गड्ढों से बचें, क्योंकि इससे स्टीयरिंग पार्ट्स जल्दी खराब होते हैं। सही देखभाल से पावर स्टीयरिंग की समस्या आसानी से टाली जा सकती है।