
पोर्शे 911 कैरेरा GTS ले मैंस सेंटेनरी एडिशन रेट्रो लुक में पेश, केवल 72 यूनिट बनेंगी
क्या है खबर?
स्पोर्ट्स कार निर्माता पोर्शे ने फ्रांस में 911 कैरेरा GTS ले मैंस सेंटेनरी एडिशन पेश किया है। इसमें 356 SL और 911 GT1 से प्रेरित स्टाइलिंग के साथ रेट्रो लुक दिया गया है।
कंपनी की ओर से 911 कैरेरा GTS के इस एडिशन की 24-घंटे की रेस में कंपनी की 72 सालों से निरंतर उपस्थिति को चिह्नित करने के लिए 72 यूनिट बेची जाएंगी।
इसमें 7-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 8-स्पीड PDK यूनिट दी जा सकती है।
खासियत
स्पेशल एडिशन में मिलेगा 30 उपकरणों का विकल्प
ले मैंस क्लासिक 2023 के अवसर पर पेश किए गए स्पेशल एडिशन में मानक उपकरण के रूप में 30 विकल्प शामिल हैं।
इसमें ले मैंस सिल्वर पेंट बिल्कुल नया है, जो 356 SL से प्रेरित नजर आता है। इसमें साइड लाउवर्स, गोल्डन व्हील और लाल सीटबेल्ट GT1 के समान दिखते हैं।
लग्जरी कार में स्टीयरिंग व्हील पर चॉक एक्सेंट के साथ ग्रेफाइट ब्लू इंटीरियर और सेंट्रल आर्मरेस्ट पर 1923-2023 अक्षरों के साथ एक डिबॉस्ड ले मैंस ट्रैक लेआउट मिलता है।