टेस्ला साइबरट्रक के लॉन्च इवेंट को लेकर नई जानकारी आई सामने, जानिए कितनी यूनिट होगी डिलीवर
दिग्गज इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला अपने सबसे चर्चित पिकअप ट्रक साइबरट्रक को 30 नवंबर को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट में इसकी केवल 10 यूनिट्स ही ग्राहकों को सौंपी जाएगी। टेस्ला साइबरट्रक को 2019 से अब तक करीब 20 लाख बुकिंग मिल चुकी हैं। ऐसे में इन ग्राहकों को डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ज्यादा मांग के चलते अब इस पिकअप ट्रक का वेटिंग पीरियड करीब 5 साल का तक पहुंच गया है।
साइबरट्रक का अगले साल से बढ़ेगा उत्पादन
मैक्सिकन अखबार मिलेनियो ने बताया है कि टेस्ला 30 नवंबर के कार्यक्रम में 10 टेस्ला साइबरट्रक वितरित करेगी। रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता के उत्पाद डिजाइन निदेशक जेवियर वर्डुरा के हवाले से कहा गया है कि टेस्ला ऑस्टिन में लॉन्च इवेंट के दौरान केवल 10 साइबरट्रक की डिलीवरी करेगी। इससे पहले टेस्ला के CEO एलन मस्क ने खुलासा किया था कि साइबरट्रक की इस साल के अंत तक डिलीवरी शुरू होगी और 2024 में इसका उत्पादन बढ़ाया जाएगा।
इन सुविधाओं से लैस है यह पिकअप ट्रक
टेस्ला साइबरट्रक बुलेटप्रूफ ग्लास, फ्रंट में सिंगल-बार फुल-चौड़ाई वाली LED हेडलाइट, क्लोज्ड ग्रिल, ढलान वाली विंडस्क्रीन के साथ आएगा। केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और योक-स्टाइल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। ऑफ-रोडिंग क्षमता से लैस इस पिकअप ट्रक में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप और ड्यूल-मोटर, ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों की सुविधा मिलेगी। यह सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर की रेंज देगा। अमेरिका में इसकी शुरूआती कीमत करीब 39,900 डॉलर (करीब 32.51 लाख रुपये) के आस-पास होगी।