Page Loader
ओला 31 जनवरी को पेश करेगी जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या होगा खास 
ओला 31 जनवरी जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी (तस्वीर: एक्स/@bhash)

ओला 31 जनवरी को पेश करेगी जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या होगा खास 

Jan 29, 2025
04:55 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक 31 जनवरी को जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा उठाने जा रही है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता का दावा है कि नए प्लेटफॉर्म में क्रांतिकारी दृष्टिकोण है, जिससे नए स्कूटर्स को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। नए जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म में चुंबक रहित मोटर, एकीकृत सिंगल बोर्ड इलेक्ट्रॉनिक्स की सुविधा होगी।

डिजाइन 

स्कूटर को मिलेगा नया डिजाइन 

जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म के सेंटर में 'इनसाइड द बॉक्स' आर्किटेक्चर है, जो मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स को एक बॉक्स में रखने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें एक अत्याधुनिक बैटरी सिस्टम को भी एकीकृत किया है, जिसमें घरेलू स्तर पर निर्मित 4680 बैटरी सेल का उपयोग किया गया है। इस तरह से बनी बैटरी अधिक रेंज के साथ लंबे समय तक चलेगी। बिना चुंबक वाली मोटर बेहतर टॉर्क देकर प्रदर्शन में सुधार करने के साथ बेहतर दक्षता प्रदान करती है।

ट्विटर पोस्ट

कंपनी ने सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी 

फायदा 

नए प्लेटफॉर्म से मिलेंगे कई फायदे

जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म बने इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई घटकों को एक एकल, उच्च-प्रदर्शन वाले मल्टी-कोर प्रोसेसर में एकीकृत करके इलेक्ट्रॉनिक्स को सरल बनाया है। इससे वायरिंग जटिलता कम होगी। इसका सेंट्रल कंप्यूट बोर्ड बिजली के मामले में दोपहिया वाहनों के लिए मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड को पीछे छोड़ देगा। इससे कंपनी भविष्य में ADAS सहित अपनी भविष्य की तकनीकों को और आगे बढ़ाने में सक्षम होगी। स्कूटर के नए डिजाइन से लागत में 20 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है।