Page Loader
ओला एक दिन में खोलेगी 3,200 नए स्टोर, जानिए क्यों उठा रही यह कदम 
ओला इस महीने अपने स्टोर की संख्या 4,000 कर देगी (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला एक दिन में खोलेगी 3,200 नए स्टोर, जानिए क्यों उठा रही यह कदम 

Dec 02, 2024
02:21 pm

क्या है खबर?

देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक अपने बिक्री और सर्विस नेटवर्क के विस्तार की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी ने देशभर में 20 दिसंबर को एक दिन में 3,200 नए बिक्री और सर्विस स्टोर खोलने की घोषणा की है। वर्तमान में कंपनी के पास लगभग 800 स्टोर हैं, जिनमें ओला S1 प्रो, S1 एयर और S1 X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे जाते हैं। इनमें से कुछ स्टोर पर सर्विसिंग सुविधाएं भी दी जाती हैं।

बयान 

नए स्टोर खोलने को लेकर क्या बोले संस्थापक?

ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ओला पूरे भारत में लगभग 3,200 शोरूम जोड़ेगी। 20 दिसंबर को सभी स्टोर एक साथ खुल रहे हैं। अक्टूबर में EV निर्माता ने मार्च, 2025 तक स्टोर की संख्या 2,000 तक ले जाने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने स्टोर्स की संख्या दोगुनी करने के साथ समयसीमा भी घटा दी है।

कारण 

इस कारण खोल रही इतने स्टोर 

कंपनी ने यह कदम बिक्री और सर्विस रिकॉर्ड को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद के बाद ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए उठाया है। यह वर्तमान में कथित उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार प्रथाओं के लिए उपभोक्ता निगरानी संस्था केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण एजेंसी (CCPA) की जांच के दायरे में है। विभिन्न मामलों से जुड़ी 10,600 से अधिक ग्राहकों की शिकायतों को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से जांच की जा रही है।