ओला स्वैपेबल बैटरी के साथ उतारेगी नया स्कूटर, मिली पहली झलक
ओला इलेक्ट्रिक अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी पेश करने की तैयारी कर रही है। इन स्कूटर्स को फूड डिलीवरी सेगमेंट के लिए उतारा जाएगा। पिछले दिनों कंपनी के भाविश अग्रवाल ने एक टीजर जारी कर आगामी स्कूटर और बैटरी की झलक दिखाई है। तस्वीरों में स्कूटर के सामने का एक हिस्सा दिखाई देता है और सवार की सीट के पीछे एक लोड बेड भी नजर आता है। इसे अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
ऐसा होगा स्कूटर का डिजाइन
आगामी स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो फ्रंट एप्रन पर लगा एक हेडलैंप, क्रैश गार्ड और राइडर के फुटवेल के ठीक पीछे स्थापित फुट पेग्स शामिल हैं। इसके अलावा स्कूटर को फुटवेल में भार ले जाने के लिए डिजाइन किया जा सकता है और इसे हटाने योग्य पिछली सीट के साथ भी उतारे जाने की संभावना है। स्कूटर की फेयरिंग एकल-व्यक्ति की सीट के चारों ओर लिपटी हुई है और स्कूटर का फ्रेम फेयरिंग से बाहर फैला है।
स्कूटर में सीट के नीचे नहीं मिलेगा स्टोरेज
आगामी स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी सीट के नीचे होगी, जिससे अंडरसीट स्टोरेज नहीं मिलेगा। इसमें 2 हटाने योग्य बैटरी लग सकती हैं, हालांकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है। ऐसा लगता है कि स्कूटर में हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी। कमर्शियल उपयोग को देखते हुए स्कूटर एक कम गति वाला मॉडल हो सकता है। आगामी स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहने की उम्मीद है। कंपनी वर्तमान में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में फिक्स्ड बैटरी की पेशकश करती है।