ओला S1 X की इसी महीने शुरू होगी डिलीवरी, कीमत में भी हुई कटौती
ओला इलेक्ट्रिक अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू करेगी। इस स्कूटर को 3 बैटरी पैक विकल्पों- 2kWh, 3kWh और 4kWh में पेश किया गया है। हाल ही में इस स्कूटर की कीमत में कटौती की गई है, जिसके बाद ओला S1 X भारतीय बाजार में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक बन गया है। इसके अलावा S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ की कीमत भी घटाई गई है।
इन सुविधाओं से लैस है यह स्कूटर
ओला S1 X में हेडलैंप, गोलाकार मिरर और नए डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल मिलता है, जबकि अलॉय व्हील की जगह स्टील रिम्स दी गई हैं। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलती है। ब्रेकिंग के लिए स्कूटर में आगे और पीछे ड्रम ब्रेक आते हैं। दोपहिया वाहन में 3.5-इंच की LCD स्क्रीन दी गई है और इसमें 3 राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं।
इतनी है स्कूटर की नई कीमतें
S1 X का 2kWh वेरिएंट 91 किलोमीटर की रेंज देता है और इसे 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकेंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है। दूसरी तरफ 3kWh वेरिएंट 0-40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 3.3 सेकेंड का समय लेता है और 151 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि 4kWh वेरिएंट की रेंज 190 किलोमीटर है। इसके 2kWh, 3kWh और 4kWh वेरिएंट की कीमत क्रमश: 69,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।