अगली खबर

ओला S1 प्रो का फ्रंट सस्पेंशन टूटा, स्कूटर सवार महिला ICU में भर्ती
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Jan 24, 2023
08:46 pm
क्या है खबर?
ओला S1 प्रो से जुड़ी सुरक्षा और गुणवत्ता पर फिर सवाल उठ रहे हैं।
ओला S1 प्रो का फ्रंट सस्पेंशन टूटने से 21 जनवरी को एक महिला गंभीर हादसे का शिकार हो गई।
पीड़िता के पति के अनुसार, उनकी पत्नी लगभग 35 किमी/घंटा की रफ्तार से स्कूटर चला रही थी, तभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे का पहिया अलग हो गया और वह गिर गई।
हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल ICU में भर्ती है।
जानकारी
इससे पहले भी सामने आ चुकी है सस्पेंशन से जुड़ी समस्या
ओला S1 प्रो के सस्पेंशन से जुड़ी समस्या पहले भी कई बार आ चुकी है।
एक व्यक्ति ने शिकायत की कि स्कूटर की डिलीवरी के छह दिनों के भीतर सस्पेंशन की समस्या आ गई थी।
मई, 2022 में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया था कि कम स्पीड में चलते समय ही ओला S1 प्रो का सस्पेंशन टूट गया।
बया दें, ओला ने महिला के साथ हुई हालिया दुर्घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।