
ओला रोडस्टर इलेक्ट्रिक बाइक का नया वीडियो आया सामने, जानिए कब होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर का टीजर वीडियो जारी किया है।
इसमें कंपनी ने मोटरसाइकिल का एक अप-एंड-रनिंग मॉडल दिखाया है। वीडियो में ओला रोडस्टर के कई फीचर भी नजर आए हैं।
इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील, एक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 7-इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो हिल-होल्ड असिस्टेंस, कृत्रिम वॉयस असिस्टेंस, पार्किंग असिस्ट, ग्रुप नेविगेशन, री-जनरेशन के साथ DIY मोड जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।
कीमत
रोडस्टर की शुरुआती कीमत: 1.05 लाख रुपये
रोडस्टर में क्रूज कंट्रोल, टो, थेफ्ट और टैम्पर प्रोटेक्शन, कॉर्नरिंग ABS, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, मोनोशॉक सस्पेंशन, IP67 रेटेड बैटरी और ब्रेक-बाय-वायर तकनीक भी मिलती है।
इसमें 2.5kWh, 4.5kWh और 6kWh बैटरी पैक से लैस है और सिंगल चार्ज में 248 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इसकी टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है और 2.2 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और डिलीवरी अगले साल मार्च में शुरू होगी।
ट्विटर पोस्ट
999 रुपये में करा सकते हैं रोडस्टर की बुकिंग
The Roadster is ready to conquer the city streets. So, what's stopping you?
— Ola Electric (@OlaElectric) September 14, 2024
Reserve now for ₹999.
Link 👉 https://t.co/WnBcwe18mt#FutureOfMotorcycling #RideTheRevolution pic.twitter.com/Kc2H68DsqB