ओला ने नवंबर में दर्ज की अब तक की सर्वाधिक बिक्री, इतने स्कूटर बेचे
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अब तक की सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस दौरान 30,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। यह पिछले साल इसी महीने के दौरान 17,000 यूनिट रही थी, जो सालाना आधार पर 82 प्रतिशत की वृद्धि है।
इस दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में EV निर्माता की बाजार हिस्सेदारी 35 फीसदी रही है।
अक्टूबर की बिक्री
अक्टूबर का ऐसा रहा है बिक्री आंकड़ा
अक्टूबर में ओला के इलेक्ट्रिक स्कटर्स की बिक्री की बात करें तो इस दौरान 22,284 यूनिट बेची गई थीं।
इसकी नवंबर की बिक्री से तुलना की जाए तो यह मासिक आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर 18,691 EVs की बिक्री दर्ज की थी।
अक्टूबर के दौरान कंपनी इस साल के पहले 10 महीने में 2 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली पहली कंपनी भी बन गई थी।
बाजार हिस्सेदारी
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में लगातार टॉप पर है कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछली 5 तिमाहियों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बना रखी है।
कंपनी ने हाल ही में S1 एयर और S1X लॉन्च के साथ अपने स्कूटर पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया है।
S1 एयर की कीमत 1.19 लाख रुपये है। S1X को 3 वेरिएंट S1 X (2kWh), S1 X (3kWh) और S1 X+ में पेश किया जाता है, जिनकी कीमत क्रमश: 89,999 रुपये, 99,999 रुपये और 1.1 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।