Page Loader
ओला ने लॉन्च किए जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानिए क्या है इनमें खास 
ओला ने जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला ने लॉन्च किए जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानिए क्या है इनमें खास 

Jan 31, 2025
01:11 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई S1 रेंज की घोषणा की है, जो कंपनी के नए जनेशन 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। इसके तहत S1 प्रो प्लस, S1X और S1X प्लस लॉन्च किए गए हैं। इनमें एक नया पॉवरट्रेन पेश किया है और सभी में मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो हब मोटर से तुलना में 4 गुना अधिक ऊर्जा कुशल और 5 गुना अधिक विश्वसनीय है। सभी स्कूटर कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम मूवओएस5 पर चलेंगे।

नया 

स्कूटर्स में किए हैं कई बदलाव 

कंपनी का दावा है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सबकुछ नया है। चेसिस को जमीन से ऊपर तक बनाया गया है और यह काफी हल्का है। मोटर में भारी बदलाव किया गया है और बैटरी सेल भी नए हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने संभवतः लागत बचाने के लिए इस स्कूटर पर चेन ड्राइव का उपयोग करने का निर्णय लिया। इसमें इंटीग्रेटेड MCU के साथ मिड-ड्राइव मोटर मिलती है। मानक के रूप में फ्रंट डिस्क ब्रेक और LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

S1 X

S1 X और S1 X कितनी देगा रेंज?

S1 X 3 बैटरी विकल्पों- 2kWh, 3kWh और 4kWh में उपलब्ध होगा। 4kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 123 किमी/घंटा और IDC-प्रमाणित राइडिंग रेंज 242 किलोमीटर है। दूसरी तरफ 3kWh 176 किलोमीटर की IDC रेंज के साथ 113 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि 2kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 101 किमी/घंटा और रेंज 108 किलोमीटर है। इसकी शुरुआती कीमत 90,000 रुपये है। S1 X प्लस मॉडल को केवल 4kWh बैटरी के साथ उतारा है और कीमत 1.07 लाख रुपये है।

S1 प्रो प्लस

सबसे ज्यादा यह स्कूटर देगा रेंज 

S1 प्रो को 2 बैटरी विकल्पों- 3kWh और 4kWh में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.14 लाख रुपये रखी है। S1 प्रो प्लस को 4kWh और 5.3kWh बैटरी विकल्प मिलते हैं और इसकी रेंज 320 किलोमीटर और टॉप स्पीड 141 किमी/घंटा है। इन मॉडल्स की शुरुआती कीमत 1.54 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 'ब्रेक बाय वायर' तकनीक दी है, जो ब्रेक पैड के घिसाव को रोकने के साथ रेंज भी बढ़ाती है।