ओला ने लॉन्च किए 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए रेंज और कीमत
दिग्गज इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में गिग और S1 Z रेंज स्कूटर लॉन्च किए हैं। इनके तहत 4 स्कूटर ओला गिग, गिग प्लस, ओला S1 Z और S1 Z प्लस उतारे गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए 499 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग खोल दी गई है। इन स्कूटर्स में हटाने योग्य बैटरी दी गई है। गिग रेंज की डिलीवरी अगले साल अप्रैल में और S1 Z सीरीज की मई से शुरू होगी।
ओला गिग
कम दूरी की यात्रा के लिए ओला गिग श्रमिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया, जिसमें मजबूत डिजाइन, पर्याप्त रेंज, हटाने योग्य बैटरी, पर्याप्त पेलोड क्षमता और सुरक्षा सुविधाएं उपलब्ध है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 112 किलोमीटर की रेंज देता है और 25 किमी/घंटा की अधिकतम गति से दौड़ सकता है। इसमें हटाने योग्य 1.5kWh बैटरी, एक हब मोटर, बेहतर ब्रेकिंग के साथ 12-इंजन के व्हील दिए गए हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है।
ओला गिग प्लस
भारी पेलोड के साथ लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया गिग प्लस स्कूटर 45 किमी/घंटा की अधिकतम गति और 81 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। इसमें 1.5kWh की हटाने योग्य सिंगल/ड्यूल बैटरी से लैस है और यह 1.5kw के पीक आउटपुट के साथ एक हब मोटर द्वारा संचालित है। यह स्कूटर डिलीवरी करने वालों को अपना काम तेजी से पूरा करने में काफी उपयोगी साबित होगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत 49,999 रुपये है।
ओला S1 Z
S1 Z एक व्यक्तिगत उपयोग वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जाे चुस्त, संभालने में आसान है। इसमें हटाने योग्य 1.5kWh क्षमता की 2 बैटरी दी गई, जो एक बैटरी के साथ 75 और 2 के साथ 146 किलोमीटर की रेंज देता है। इसे 70 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करती है और 2.9kw हब मोटर के साथ 1.8 सेकेंड में 0-20 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। स्कूटर में LCD डिस्प्ले और फिजिकल की मिलती है और कीमत 59,999 रुपये है।
ओला S1 Z प्लस
यह मजबूत बॉडी, उच्च पेलोड क्षमता और ज्यादा स्टोरेज क्षमता के साथ व्यक्तिगत और हल्के व्यावसायिक उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 1.5kWh की रिमूवेबल दोहरी बैटरी मिलती है, जो एक बैटरी के साथ 75 और 2 बैटरी के साथ 146 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। यह एक सामान रैक, छोटे वाइजर और एक पिलियन साइडस्टेप जैसी एक्सेसरीज, 14-इंच के व्हील, LCD डिस्प्ले और फिजिकल की से लैस है। इसकी कीमत 64,999 रुपये है।