ओला जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ी कीमत, जानिए कितने ज्यादा चुकाने होंगे दाम
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने जनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए दी जाने वाली प्रारंभिक कीमतें समाप्त कर दी हैं।
हाल ही में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। सभी वेरिएंट की कीमत में एक समान बढ़ोतरी नहीं हुई है।
EV निर्माता ने 31 जनवरी को S1 X, S1 X प्लस और S1 प्रो और S1 प्रो प्लस को केवल 7 दिनों के लिए प्रारंभिक कीमत पर पेश किया था।
अपरिवर्तित
इन वेरिएंट्स की नहीं बढ़ी कीमत
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने शुरुआत में जनरेशन 3 स्कूटर्स को केवल 7 दिनों की प्रारंभिक कीमत पर लॉन्च किया था और अब नई बढ़ी हुई कीमतें वेबसाइट पर अपडेट कर दी है।
ओला S1 X के 2kWh वेरिएंट की कीमत पहले के समान है 79,999 रुपये बनी हुई है।
इसके अलावा S1 प्रो प्लस के 4kWh और 5.3kWh वेरिएंट की कीमतों में भी कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है, जो क्रमश: 1.55 लाख और 1.7 लाख रुपये है।
इजाफा
सबसे ज्यादा इस वेरिएंट पर बढ़े दाम
ओला S1 X के 3kWh वेरिएंट की कीमत 4,000 रुपये बढ़कर 93,999 रुपये हो गई है, जबकि 4kWh की 5,000 रुपये बढ़ने के बाद 1.05 लाख रुपये हो गई।
S1 X प्लस के 4kWh वेरिएंट की कीमत 4,000 रुपये बढ़कर 1.12 लाख रुपये हो गई है।
S1 प्रो के 3kWh वेरिएंट पर 15,000 रुपये और 4kWh पर 10,000 रुपये की वृद्धि हुई है, जिसके बाद दोनों की कीमत क्रमश: 1.3 लाख और 1.45 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है।