Page Loader
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए पेश किया खास ऑफर, जानिए क्या मिलेगा फायदा 
ओला के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अतिरिक्त छूट दी जा रही है (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए पेश किया खास ऑफर, जानिए क्या मिलेगा फायदा 

Oct 10, 2024
05:43 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक ने S1 X और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 'बिगेस्ट ओला सीजन सेल (BOSS) 72-घंटे रश' सेल की घोषणा की है। इसके तहत 10-12 अक्टूबर के बीच 3 दिनों में इन पर अतिरिक्त छूट दी जा रही है। ग्राहक S1 X के 2 kWh वेरिएंट को कम से कम 49,999 रुपये की कीमत पर में खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ S1 प्रो पर 25,000 रुपये तक की छूट और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।

अतिरिक्त फायदा 

30,000 रुपये तक होगा अतिरिक्त फायदा 

ओला S1 X 2kWh की कीमत में 20,000 रुपये कम किए जाने के अलावा EV निर्माता इस पर 25,000 रुपये कीमत की 8 साल/80,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी फ्री दे रही है। इसके साथ ही फाइनेंस कराने पर चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से EMI का भुगतान विकल्प चुनने पर 5,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 6,000 रुपये का मूवओएस+ अपग्रेड पैकेज के साथ 7,000 रुपये की फ्री चार्जिंग क्रेडिट भी पाने का मौका है।

सर्विस नेटवर्क 

ओला सर्विस नेटवर्क का करेगी विस्तार 

पिछले महीने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में कमी को देखते हुए ओला त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए जबरदस्त ऑफर दे रही है। इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने बिक्री के बाद की सेवाओं में सुधार के लिए हाइपर सर्विस अभियान भी शुरू किया है। कंपनी की इस साल दिसंबर तक अपने सर्विस नेटवर्क की संख्या को दोगुना कर 1,000 सेंटर तक पहुंचाने की योजना है और 2025 के अंत तक नेटवर्क को 10,000 तक पहुंचाना है।

ट्विटर पोस्ट

बस 3 दिनों तक है यह खास ऑफर