ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिलेगी 20,000 रुपये तक की छूट, जानिए कब तक है ऑफर
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने सीमित समय के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर छूट ऑफर की घोषणा की है। इस दौरान आप इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की खरीद पर 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यह छूट सभी मॉडल्स- S1 प्रो, S1 एयर, S1 X और S1 X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लागू है। हालांकि, इसका लाभ 17 जुलाई तक ही उठाया जा सकता है।
बता दें, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में अग्रणीय ओला हर महीने सीमित समय का ऑफर देती है।
S1 एयर और S1 प्रो
ओला S1 एयर और S1 प्रो पर मिलेगी इतनी छूट
ओला अपने S1 एयर और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
कंपनी का कहना है कि 17 जुलाई तक दोनों स्कूटर छूट कीमत और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) सब्सिडी लाभ के साथ उपलब्ध होंगे।
S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.01 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि ओला के लाइनअप में सबसे महंगे S1 प्रो को 1.29 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
ओला S1 X+
ओला S1 X+ पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट
EV निर्माता ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी छूट दे रही है। ऑफर अवधि के दौरान इस स्कूटर की खरीद पर 12,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
S1 X सबसे किफायती ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे 75,000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
दूसरी तरफ सबसे बड़ी छूट S1 X+ पर उपलब्ध है, जिस पर 20,000 रुपये तक की बचत होगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।